प्रवोग इवेंट  ने पेश की “समरह्यूज़ पॉप-अप शो” की शानदार प्रदर्शनी

0
1658

पंचकुला

29 अप्रैल 2019

दिव्या आज़ाद

पंचकुला जिमखाना सेक्टर -6 में प्रवोग इवेंटस ने “ समरह्यूज़ पॉप-अप शो” प्रदर्शनी का आयोजन किया l प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के परिजनो, महिलाओं की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए जेवरात, घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इंडोर प्लांट्स, बच्चों के कमरों को और खास सजाने के लिए सजावटी सामान, पंजाबी जुत्ती आदि एक दिन की प्रदर्शनी में लोगों के मनोरंजन के लिए फैशन शो और तम्बोला का आयोजन भी किया गया है जिसका महिलाओं ने काफी लुफ्त उठाया l फेशन शो की स्टॉपर दीपिका ठाकुर रही l फैशन शो में मिस प्रवोग सुनीता नैन को चुना गया l आयोजक अंजली माकिन ओर राकेश माकिन ने बताया कि इसमें दिल्ली, कोलकाता,पंजाबचंडीगढ़जयपुर के परिधान व ज्वेलरी जिसे विशेष कारीगरों द्वारा बनाया गया है, को पेश किया गया है प्रदर्शनी में 31 स्टाल आयोजित किये गये l इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचकुला लेडिस क्लब की प्रधान शारदा कथ्पालिया ने किया उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी जिसमे लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न डिजाइनों के बनाए हुए प्रधानों व जेवरातों को खरीदने का अवसर मिला l प्रदर्शनी की एंट्री बिलकुल फ्री रही इसके लिए कोई भी चार्ज नही रखा गया l

LEAVE A REPLY