चंडीगढ़
14 जून 2019
दिव्या आज़ाद
मैढ़ राजपूत सभा द्वारा 15 से 25 जून तक मैढ़ राजपूत भवन, सेक्टर 24, चण्डीगढ़ में 13-15 साल के आयु वर्ग  के बच्चों के लिए समर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय रोजाना प्रात: 10 से 1 बजे तक रहेगा। सभा के महासचिव रजिन्द्र बग्गा ने उक्त जानकारी देते बताया कि इस वर्कशॉप में आर्ट-क्राफ्ट, कुकिंग, व्यक्तित्व विकास, गिद्धा-भांगड़ा आदि कई कुछ बच्चे सीख पाएंगे।

LEAVE A REPLY