चंडीगढ़
1 जनवरी 2023
दिव्या आज़ाद
सुरिंदर वर्मा को आज एक फिर से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (सेग) चंडीगढ़ का चेयरमैन चुना गया। उन्हें आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में चुना गया।
सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष की गई गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी गई और पिछले वर्ष की बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई और सदस्यों द्वारा अनुमोदित की गई।
सुरिंदर वर्मा जो 1994 से पिछले 28 वर्षों से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं। अन्य निर्वाचित सदस्यों में वाईस चेयरमैन पद के लिए ऋचा बिंद्रा; जनरल सेक्रेटरी पद के लिए महिंदर कटारिया; जॉइंट सेक्रेटरी के लिए शेख निझावन; फाइनेंस सेक्रेटरी पद हेतु ओम प्रकाश, प्रेस सेक्रेटरी के लिए प्रवेश चौहान चुना गया। इनके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में एसके धवन, स्नेहा वर्मा, रमन कालरा, डीके भंडारी, प्रकाश अहलूवालिया और पुष्प लता सिंगला को शामिल गया।