चंडीगढ़

14 अगस्त 2023

दिव्या आज़ाद
हरियाली तीज का सेलिब्रेशन तीज स्वैग- 2023 नाम से होटल ओल्टियस में हुआ। इसे आर्गेनाइज चंडीगढ़ डार्लिंग क्लब की सदस्य व सोशलाइट मीनाक्षी जुनेजा और मंजीत सिद्धू ने। इस इवेंट में सौ से ज्यादा महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस में पहुंची। उन्होंने डीजे के म्यूजिक पर जमकर डांस किया, कई गेम्स खेली। कई पंजाबी बाेलियां बाेली और गिद्दा भी डाला। इसमें खासतौर पर मेंटलिस्ट अभय पहुंचे। उन्होंने महिलाओं का माउंड रीड करके उन्हें सरप्राइज किया। इस तीज सेलिब्रेशन के आखिर में हरजोत को तीज क्वीन बनीं। राधिका छाबड़ा को डायमंड सेट और परमजीत को आमृपाली से नवाजा गया। इसके अलावा बेस्ट स्टाइल, बेस्ट आउटफिट, ब्यूटीफुल सोल, बेस्ट वॉक जैसे टाइटल से पार्टिसिपेंट नवाजा भी गया।

LEAVE A REPLY