नई दिल्ली
12 मई 2017
दिव्या आज़ाद

क्या आपको भी सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने का शौंक है? आप भी अपनी हर एक्टिविटी को फेसबुक पर पोस्ट करते हैं? इतना ही नहीं आप अपनी फैमिली के साथ खिंचवाई फोटोज को अपलोड करके अपने मम्मी-पापा को टैग करना पसंद करते हैं? अगर हां, तो ऐसे ही सोशल मीडिया के दीवानों को अपनी मम्मी को सोशल मीडिया के जरिए थैंक यू बोलने का अवसर मिला है।

थैंकफुल के लिए फूल का विकल्प

फेसबुक पर लोगों की पोस्ट पर लाइक करने के अलावा दिल और मुंह बनाने का ऑप्शन दिया गया है। यानी हाहा, वाओ, सैड, एंग्री, प्यार वाला दिल और लाइक वाला अंगूठा। इन दिनों इसमें एक और चीज़ दिख रही है- एक बैंगनी रंग का फूल। फेसबुक ने इसे नाम दिया है- “थैंकफुल”।

मदर्स डे के लिए दिया गया है ऑप्शन

14 मई को मदर्स डे है जिसके लिए फेसबुक ने यह विकल्प दिया है। फेसबुक ने पिछले साल भी ऐसा ही फूल खिलाया था। यह एक टेम्परेरी रिएक्शन था जिसे फेसबुक ने कुछ इलाकों में टेस्ट किया था। इसे बाद में हटा लिया गया था। अब इस साल का मदर्स डे आने वाला है तो यह रिएक्शन फिर से लाइव किया गया है। इसके लिए फेसबुक को अपडेट करने की कोई आवश्यकता नहीं है, यह ऑप्शन सभी के लिए बिना अपडेट के ही उपलब्ध है।
फेसबुक अपने तरीके से आपको अपनी मम्मी को थैंक यू कहने का मौका दे रहा है। लाभ उठाएं और इस विकल्प का सही इस्तेमाल करें।

LEAVE A REPLY