पूर्णाहुति के पश्चात् संपन्न हुआ तीन दिवसीय 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह

0
1352

चंडीगढ़

28 फरवरी 2022

दिव्या आज़ाद

श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में पूज्यपाद बह्मलीन श्री सतगुरू देव श्रीश्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की प्ररेणा से परम्परानुसार तीन दिवसीय 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह विधि विधान के साथ सोमवार को पूर्णाहुति के पश्चात् संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रात: काल मंदिर परिसर में बह्मणों द्वारा वेद पाठ, श्रीगणेश पूजन, नवग्रह पूजन, गायत्री जप, महामृत्युंजय पाठ, गीता पाठ और श्रीरामायण मूल पाठ श्रीहनुमान जी का पाठ किया गया। तत्पश्चात् सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता के नेतृत्व में हवन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, उप प्रधान ओपी पाहवा, महासचिव एस आर कश्यप, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा अन्य सदस्यगण तथा श्रद्धालु उपस्थित थे। विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री ने सुंदर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं का समां घंटों बांधे रखा। और सभी को भाव विभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया।

LEAVE A REPLY