स्विफ्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न

0
1560

चण्डीगढ़

18 नवंबर 2019

दिव्या आज़ाद

स्विफ्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आखरी दिन धूम धाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौरव गोएल, प्रधान भारतीय युवा मोर्चा चंडीगढ़ राज्य ने शिरकत की। इस मौके पर डॉ गोपाल मुंजाल, कॉलेज ग्रुप के प्रधान भी शामिल हुए और मंच की शोभा बढाई। इस प्रतियोगता में 40 टीम्स ने भाग लिया। आखरी दिन 8 टीम्स के बीच में क्वार्टर फाइनल, फिर सेमि फाइनल और अंत मौन फाइनल करवाया गया। इस मौके पर दिलचस्प बात रही कि मुख अतिथि तथा कॉलेज ग्रुप के प्रधान ने भी अपनी अपनी टीम बना कर क्रिकेट खेलकर टीम्स का हौसला बढ़ाया। अंत में घग्गर सराए टीम ने फाइनल में रोमांचक खेल खेलते हुए टूर्नामेंट कप जीत लिया। अन्य गणमान्य अतिथियों में BJYM के कार्यकारणी सदस्य, डॉ मनिंदर, अध्यक्ष स्विफ्ट कॉलेजेस तथा स्विफ्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस का सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY