फोटोजर्निलिस्टों की तीन दिवसीय फोटोप्रदशर्नी शुरु

0
2318
चंडीगढ़
31 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोजर्निलिस्ट वैल्फेयर ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित की जा रही तीन दिवसीय फोटो प्रदशर्नी आज से सेक्टर 16 स्थित पंजाब कला भवन में आज से शुरु हुई । प्रदशर्नी का उद्घाटन हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कृषि मंत्री ओपी धनकड ने किया । उन्होनंे ऐसोसियेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये फोटोजर्निलिस्टो से मीडिया क्षेत्र में निर्भीकता से डटे रहने का आहवान किया। श्री धनकड ने अवसर पर ऐसोसियेशन को दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की ।
यह प्रदशनी पहले 17 अगस्त को आयोजित की जानी थी परन्तु पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर ऐसोसियेशन ने इसे स्थागित का फैसला लिया।  प्रदशर्नी में 66 फोटोग्राफर्स के 136 फ्रेम्स को जगह दी गई है। ऐसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि इस बार प्रदशर्नी को रिस्पांस प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें आस्टेलिया, अमेरिका, कनाडा और दुबई से भी फोटोज प्राप्त हुया। इसी के साथ संपादकों, वरिष्ठ पत्रकारों और वरिष्ठ फोटोजर्निलिस्टों को भी प्रदशर्नी में स्थान दिया गया है।
यह प्रदशर्नी 2 सितंबर तक जारी रहेगी जबकि हर रोज सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक यह लोगों के लिये खुली रहेगी।

LEAVE A REPLY