दडुआ में सन लेक में छठ व्रर्तियों की सुविधा के लिए टाइल लगवाने का काम करवाया 

0
2185
चण्डीगढ़
11 नवंबर 2018
दिव्या आज़ाद
छठ पूजा के महापर्व की तैयारियों के सिलसिले में ग्राम दडुआ में विशेष तौर पर बनवाई गई सन लेक में छठ के दिन व्रर्तियों को सही से पूजा-अर्पण करने में सुविधा प्रदान करने के लिए टाइल लगवाने का काम करवाया गया जिस दौरान वहां चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कमलेश पांडे, गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, रविंद्र कुमार, अशोक पांडे, प्रभु नाथ, प्रहलाद, विशाल सिंह, ज़हरूल असलम, शिव, मुन्ना सिंह, प्रिंस, मुकेश उपाध्याय, आमोद गुप्ता व राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY