प्रदीप छाबड़ा को फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दी तिवारी ने 

0
2500

चण्डीगढ़

7 जनवरी 2018

दिव्या आज़ाद

प्रदीप छाबड़ा के फिर से चण्डीगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किये जाने पर पार्टी के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने अपने समर्थकों सहित उनके निवास पर जा कर उन्हें बधाई दी व मुंह मीठा कराया। तिवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का धन्यवाद करते हुए कहा उन्होंने सोच समझ कर युवा, तेज़ तरार, संघर्षशील, कर्मठ, मिलनसार, जुझारू व सबको साथ लेकर चलनेवाले नेता को अध्यक्ष पद के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा व मिशन 2019 का लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी मिलेगी। तिवारी के साथ बधाई देने वालों में डॉ. प्रेम कुमार, बबलू कुमार यादव, अरुण कुमार रंजन, जितेंदर, रमेश कुमार चौधरी, चौधरी तारा चाँद आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY