पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाक का झंडा फूंका तिवारी-गापी ने 

0
8306

चण्डीगढ़

15 फरवरी 2019

दिव्या आज़ाद

पुलवामा हमले के विरोध में आज कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहरी-2) गुरप्रीत सिंह गापी की अगुआई में कांग्रेसियों ने मौली काम्प्लेक्स से लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक तक रोष मार्च निकाला व वहां पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा-शहीदों का नाम रहेगा आदि के नारों के बीच पाकिस्तान का झंडा फूंका।

उन्होंने केंद्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ने की मांग की। जिस प्रकार इंदिरा गाँधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे वैसा ही समय अब फिर आ गया है कि पकिस्तांन का नामोनिशान मिटा दिया जाये। गापी ने  इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान किसी भी हालत में सुधरने वाला नहीं है इसलिए उसे उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी है।

इस प्रदर्शन में एचएस लक्की, कृष्ण लाल, पवन खन्ना, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, लेखपाल, दिलशाद अहमद, जलील अहमद, अजय जॉली, अरविन्द सिंह, मनोज गर्ग, हरजिंदर सिंह बावा, सुभाष धीमान, महिंदर दुबे, हरिंदर रॉय, बबलू कुमार, रेखा सिंह राजपूत, पम्मी, दिलशाद अहमद शेख, पवन अटवाल, तरसेम कुमार, रवि आदिवाल, अनंत चौधरी, दिलीप चौबे, संजीव गाबा, विजय कुमार, डॉ. विश्वकर्मा, पारस यादव, विशाल कटारिया, सनी गोयल, लाइक अहमद, नदीम खान, रवि पांडे, दलबीर सैनी व इंदल यादव  आदि बड़ी संख्या प्रदर्शनकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY