चण्डीगढ़
12 जुलाई 2020
दिव्या आज़ाद
ऑन फेथ फाउंडेशन, कनाडा के वैश्विक अध्यक्ष व सुखमयी सेवा समिति, चण्डीगढ़ के संचालक व समाजसेवी पं. वरिंद्र भटारा आज मनीषी संत मुनिश्री विनय कुमार जी आलोक से सैक्टर 24-सी स्थित अणुव्रत भवन के तुलसी सभागार मे आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान परिचर्चा करते हुए मनीषीसंत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी दौरान जो समाजसेवा के कार्य आप ने किये, वह प्रशंसनीय है। निस्वार्थ सेवा ही महान सेवा हुआ करती है।