पारम्परिक होली गीत गूंजेंगे 40वें होली मिलन समारोह में

0
1572
World Wisdom News

चण्डीगढ़

6 मार्च 2020

दिव्या आज़ाद

बिहार परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा १८५७ की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह को समर्पित 40वां होली मिलन समारोह 8 मार्च को से. 32 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के सभागार में मनाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डे व महासचिव अमिताभ द्वीवेदी ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा जिसमें अजय पाण्डे बिहार के पारम्परिक होली लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे। समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. शंकरजी झा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व सांसद व भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन, नगर भाजपा अध्यक्ष व पार्षद अरुण सूद, पूर्व महापौर व पार्षद देवेश मोदगिल, पूर्व उपमहापौर व पार्षद अनिल दुबे, नगर शिअद प्रधान व पार्षद हरदीप सिंह, नगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिशंकर तिवारी, मोहाली के पार्षद अशोक झा, कई आईएएस अधिकारीगण सर्वश्री संजय कुमार, केएपी सिन्हा, एस एस प्रसाद श्रीमती रंजू प्रसाद व एम के तिवारी के साथ-साथ पीजीआई से डॉ. एस के सिंह व डॉ. विशाल कुमार एवं पंजाब विवि से डॉ. मनोज कुमार गुप्ता आदि विशेष तोर पर शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY