चण्डीगढ़

17 सितंबर 2017

दिव्या आज़ाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गाँव दड़ुआ में भाजपा के जिला न. 5 के मंडल न. 29 द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे स्थानीय भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में देश की खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री मोदी की लम्बी आयु की कामना की गई। इस अवसर पर  पूर्व पंचायत समिति चेयरमैन शिंगारा सिंह, भाजपा के जिला न. 5 के मंडल न. 29 प्रधान चमनलाल, पंचायत समिति सदस्य दड़ुआ कमलजीत कौर, भूपिंदर सिंह काका. हरबंस सिंह सैनी, तिलक राज, पूर्व जिला परिषद् सदस्य धरमिंदर सिंह सैनी, बलजीत सिद्धू, मुलायम सिंह, संजय यादव, राजेश, डॉ. राजेश कुमार, ओम प्रकाश, सोनू पांडेय, दीपक, विनोद, मोहन सिंह व गैस कॉलोनी से यादव व नेगी एवं राम कुमार आदि उपस्थित हुए। इस मौके पर संजय टंडन को गाँव दड़ुआ की सडकों व स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से मिल कर हल करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY