चंडीगढ़
11 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
ट्राइसिटी व्हीकल ड्राइवर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का पुनगर्ठन किया गया है। साथ ही, एसोसिएशन ने पूर्व सांसद पवन बंसल को एक ज्ञापन सौंप कर सरकार से अपने सदस्यों की बेहतरीके लिए कुछ मांगें सामने रखी हैं। कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों को दो-दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की सौगात भी दी गयी।
नयी कार्यकारिणी में, सुशील कुमार शर्मा को चेयरमैन, सुरमुख सिंह को वाइस चेयरमैन, गुरदीप सिंह को जनरलसेक्रेटरी, गंगा राम को सेक्रेटरी तथा वरिंदर सिंह को स्टेजसेके्रटरी, रामबीर राणा, वॉइस जनरल सेक्रेटरी और मीडिया सलाहकार श्री राज कुमार (बावा) को चुना गयाहै। बैठक में सभी सदस्यों को अपॉइंटमेंट लेटर दिये गये और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिल कर सभी कादो-दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी करवाया गया है।
जसविंदर सिंह राणा, प्रेजिडेंट ने कहा कि हम चाहते हैं कि वाहन चालकों को वेतन के तौर पर डीसी रेट मिले और सरकार की ओर से पीएफ की सुविधा दी जाये।सभी ड्राइवरों को रविवार की छुट्टी मिलनी चाहिए।
बैठक में घोषणा की गयी कि वाहन चालकों के जो बच्चेअपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें एसोसिएशनकी ओर से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही, चालकों की बेटियों या बहनों की शादी में एसोसिएशन की ओर सेशगुन के रूप में सहायता राशि भी दी जायेगी।