चण्डीगढ़

5 जून 2022

दिव्या आज़ाद

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर का 48वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। उत्सव के दौरान आयोजित एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के नाम में भजन गायक सोनू सैनी ( होशियारपुर वाले ) ने उड़दियां रेहनिया पतंगां जिन्ना दियां डोरां जोगी ने फड़ियां होईआं ने व जोगी दियां मेहरबानियाँ आदि भेंट सुना कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया। कार्यक्रम से पूर्व ज्योति प्रचंड की गई।


मंदिर की संचालक कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय समारोह के अंतिम दिन आज धूना पूजा व ध्वजारोहण के पश्चात् पंकज शर्मा एन्ड पार्टी तथा अमरजीत शर्मा एवं मंडल सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया गया। इसके बाद आरती के साथ समारोह का समापन हुआ। अंत में वार्षिक भंडारा बरताया गया।  

LEAVE A REPLY