उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन ने मनाया योग दिवस

0
713

पंचकूला

21 जून 2022

दिव्या आज़ाद

उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन, पंचकूला द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री पशुपतिनाथ शिव मंदिर, एमडीसी, सैक्टर 6, पंचकूला में सुबह 6:30 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग  शिविर में सगंठन के सदस्यों ने विशिष्ट रुचि दिखाते हुये उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग शिविर के पश्चात, योग की महत्ता को समझते हुये सगंठन के सदस्यों द्वारा योग के प्रति अन्य लोगों को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। इस शिविर में  सगंठन के पदाधिकारी वीरेन्द्र रावत, एडवोकेट कमल जोशी, सुधीर रावत, सोनु रावत, अर्नव रावत, पुष्कर चौहान, शारू डिमरी, पंडित पवन शर्मा, बलबीर रावत, शिवानी डिमरी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY