ट्विंकल हत्याकांड के खिलाफ उत्तराखंड भ्रातृ संगठन मानव श्रृंखला बनाई

0
3004
चण्डीगढ़
10 जून 2019
दिव्या आज़ाद
अलीगढ़ में हुए ट्विंकल हत्याकांड की बर्बर घटना के खिलाफ पूरे देश में बेहद जनाक्रोश है। गाँव दडुआ स्थित गढ़वाल कॉलोनी की महिलाओं ने इस पर गंभीर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी सांसदो सहित किरण खेर को संसद मे कठोरतम कानून बनाने के लिए कहा। आशा खाटी ने कहा कि दिल्ली के निर्भया कांड के उपरांत लगा था कि अब ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी किंतु बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दरिंदों की दहशतगर्दी  अभी भी बदस्तूर जारी है एवं बेटियों को काल के गाल में धकेला जा रहा है।
उत्तराखंड भ्रातृ संगठन ने आज गाँव दडुआ में रेलवे स्टेशन के सामने इस घटना के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई व रोष मार्च भी निकाला। संस्था के महासचिव दीपक उनियाल ने बताया कि मातृशक्ति ने इस पर गंभीर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से मांग की कि बलात्कारियों एवं महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY