पंचकूला

24 जून 2019

दिव्या आज़ाद

उत्तराखंड जाग्रति मंच, पंचकूला ने बस स्टैंड, सैक्टर 5, पंचकूला में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शुद्ध आरओ पानी की छबील तथा कढ़ी-चावल का भंडारा लगाया। छबील में जागृति मंच महिला संकीर्तन मण्डली का मुख्य सहयोग रहा। भंडारे का श्रीगणेश केदार-बद्रीनाथ की स्तुति से किया गया  एवं माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाया गया।

इस अवसर पर मंच के प्रधान सुदेश वशिष्ठ, महासचिव विश्वनाथ भट्ट, महिला संकीर्तन मण्डली की सदस्य सुश्री प्रभा पुरोहित, शशि पुरोहित, मधु वशिष्ठ, संतोष सेमवाल, अनूपा भट्ट व मंच के पदाधिकारी गिरीश सेमवाल, महेश नौटियाल, देवेंद्र मोहन गोयल, सुभाष भट्ट, समाज सेवी सुभाष शर्मा एवम कार्यकारिणी के सदस्यगण के साथ-साथ  गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान विक्रम बिष्ट भी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY