कुष्ठ आश्रम में रोगियों की सेवा की और लंगर लगाया उत्तराखंड जन चेतना मंच ने 

0
1954

चंडीगढ़

5 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

उत्तराखंड जन चेतना मंच ने कुष्ठ आश्रम सेक्टर 47 में कुष्ठ रोगियों की सेवा और लंगर लगाकर वर्ष की शुरुआत की। उत्तराखंडी गढ़ प्रवासी समाज के लोग जन भागीदारी और समाज सेवा में हमेशा से अग्रणीय रहे हैं। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड जन चेतना मंच ने नए साल की शुरुआत कुष्ठ आश्रम से की है। इस दौरान उन्होंने कुष्ठ रोगियों के साथ उनकी सेवा और उनके लिए लंगर की व्यवस्था की। कुष्ठ रोगियों के साथ खाना खाकर समाज में रोगियों के प्रति फैली तरह तरह की भ्रांतियों को दूर करने और समाज को इनके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस जन भागीदारी में उत्तराखंड की सभी संस्थाओं ने और कई जानी मानी हस्तियों ने अना योगदान दिया। उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ के प्रधान सोहन बुटोला, महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने यहां उपस्थित सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY