चंडीगढ़
21 मई 2020
दिव्या आज़ाद
वाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह व उनकी टीम ने आज सेक्टर 07 मध्य मार्ग के शोरूम के बैकसाइड बने घोड़ा गाड़ी स्टैंड पर घोड़ा गाड़ी चालको को राशन किट सौंपी। इस अवसर पर उनके साथ विनोद कुमार, ऋषि, लककी, अमन, अभिषेक, शैरी मान, सोनिया, संदीप, जतिन, आदर्श, सुनील भंगू, सार्थक व जससी आदि भी मौजूद थे।
वाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह के अनुसार उनकी टीम द्वारा पिछले लगभग दो महीनो से जरूरतमन्दों की मदद के लिए चल रही लंगर सेवा की कड़ी को आगे बढाते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिल कर हल्लो माजरा ,करसान कॉलोनी सैकटर 47 की झुग्गी व हाइवे पर प्रवासी मजदूरो के लिए लंगर वितरण कर रहे है।
गुरचरण सिंह के अनुसार आज उन्होंने अपनी टीम संग सेक्टर 07 स्थित घोड़ा गाड़ी स्टैंड पर घोड़ा गाड़ी चालकों को राशन किट बांटी है।