साईं महासमाधि के उपलक्ष्य पर विशाल साईं शोभायात्रा शनिवार को

0
2424

चण्डीगढ़

4 अक्टूबर 2019

दिव्या आज़ाद

शिर्डी साईं समाज, चण्डीगढ़ द्वारा साईं बाबा के समाधि दिवस के उपलक्ष्य पर आगामी शनिवार को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । यह शोभा यात्रा 5 अक्टूबर को दोपहर की आरती के बाद 12.30 बजे सेक्टर 29 मंदिर परिसर से शुरू होगी। शोभा यात्रा में बाबा की एक किलोमीटर लंबी विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। शोभायात्रा में ढोल, ताशे एवं मिल्ट्री बैंड के साथ बाबा की पालकी चलेगी । शोभायात्रा सेक्टर 29, 30, 20, 21, 22 अरोमा लाइट पॉइंट से पिकाडली चौराहा से सेक्टर 34, 33, 32 होते हुए मंदिर परिसर में सम्पन्न होगी। बाबा की शाम की आरती 6 बजे सेक्टर 33 में होगी।

इसी बीच मंदिर परिसर में बाबा के चबूतरे को शिर्डी की लुक देने का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है जिसे आगामी 15 अक्टूबर को बाबा के महासमाधि दिवस पर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। उसी दिन बाबा की भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।

LEAVE A REPLY