चण्डीगढ़

28 मई 2018

दिव्या आज़ाद

हरियाणा सिविल सर्विसिज ( एचसीएस ) ज्यूडिशियल पेपर लीक मामले के आरोपी कांग्रेस नेता सुनील चोपड़ा उर्फ टीटू गिरफ्तार हो चुका है। जहां कांग्रेस पार्टी के नेता उनके पार्टी में होने से इनकार कर रहे हैं वही सोशल मीडिया पर टीटू एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल की इकट्ठे बैठे हुए की फोटो खूब शेयर की जा रही है।
कल एक पत्रकार वार्ता में भी पवन बंसल से टीटू के कांग्रेसी होने के बाबत सवाल पूछे गए थे जिसपर उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि टीटू कांग्रेस पार्टी का सदस्य है कि नहीं। जबकि वाट्सएप ग्रुप्स में टीटू के कांग्रेसी होने के सचित्र प्रमाण खुलकर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इससे लग रहा है कि बंसल गलतबयानी कर रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि टीटू एक प्रभावशाली कांग्रेस नेता रहा है इसके अलावा वह सेक्टर 18 की रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन का प्रधान व प्रतिष्ठित संस्था फासवेक का सदस्य होने के साथ-साथ सेक्टर १८ स्थित मंदिर कमेटी का प्रधान भी है।

LEAVE A REPLY