चंडीगढ़

6 जुलाई 2023

दिव्या आज़ाद

अहीर रेजिमेंट के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिस मे यादव समाज के कई जाने माने लोगो ने हिस्सा लिया। जिसमे पंजाब यादव महासभा की टीम और बहन पुष्पा शास्त्री,श्रीमान राव अजीत सिंह यादव, श्री सतपाल यादव, श्री जोगिंदर यादव, राव लक्ष्मी नारायण , कैप्टन राजिंदर यादव, अरुण यादव, सुनील यादव , गगन यादव ने अहीर रेजिमेंट के मकसद और यादवों का देश के लिए योगदान के बारे में जानकारी दी। और आगे की रणनीति के बारे मे विस्तार रूप से चर्चा की।

यदुवंशी महासभा (ट्राईसिटी) चंडीगढ़ की पूरी टीम ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और दिल से धन्यवाद किया। शहर के यादव भाईयो ने अहीर रेजिमेंट को अपना हक बताकर एक संकल्प लिया की जब तक अहीर रेजिमेंट नही बन जाती हम संघर्ष करते रहेंगे। यदुवंशी महासभा के जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि इस अभियान को नरेंद्र यादव साइकिल मैन से प्रेरित हो कर जन जागृति साइकिल रैली के द्वारा शहर के लोगो को जागरूक किया और एक वादा लिया की अहीर रेजिमेंट हम बना कर रहेगें।

LEAVE A REPLY