योग गुरू स्वामी लालजी महाराज तीन दिवसीय योग कैंप लगाएंगे

0
2805
चण्डीगढ़
14 जून 2018
दिव्या आज़ाद
प्रसिद्ध योग गुरू स्वामी लालजी महाराज आगामी 16 से 18 जून तक योग कैंप लगाएंगे जिसमें वे सिंपल योग के जरिए बैक पेन, स्पोंडीलाइटिस, माईग्रेन, गैस, एसिडीटी, कांस्टीपेशन, मोटापा, शुगर, तनाव, उच्च रक्तचाप व निद्रा आदि का उपचार करेंगे। यह शिविर चंडीगढ़ योगसभा द्वारा सेक्टर 30-ए स्थित योग दिव्य मंदिर में प्रात: छह बजे से आठ बजे तक लगाया जाएगा। इसके लिए फोन नंबर 9357333357 व 0172-2657611 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्वामी जी पिछले चालीस वर्षोँ से दूरदर्शन व अन्य चैनलों पर योगा सिखाते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY