चंडीगढ़
21 मई 2020
दिव्या आज़ाद
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रत्येक स्थान पर 29 जरूरतमंद परिवारों को एक दिन का न्याय कार्यक्रम के तहत सेक्टर 44, डड्डूमाजरा, और गाँव किशानगढ़ में 200-200 रुपये वितरीत किए यह कार्यक्रम चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लव कुमार के नेतृत्व में सम्पन हुआ इस मौके पर उन्होंने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार गुरुवार को राजीव गांधी की 29 वीं पुण्यतिथि पर समूचे भारत के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 29-29 परिवारों को 200 रुपये की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया था । इस योजना को एक दिन का न्याय नाम दिया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए कुमार ने बताया कि कि चंडीगढ़ में अभिषेक शर्मा,जानू मालिक, दीपक लुभाना व अन्य कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर तीन अलग-अलग स्थानों पर 29-29 परिवारों को 200-200 रुपये वितरित किए और केंद्र सरकार से माँग करी की युवा कांग्रेस ने जरूरतमंदों को एक दिन का न्याय दिया है, अब केंद्र सरकार इन्हें 6 महीने का न्याय दे इस मौके पर युवा कार्यकर्ताओ ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी मजदूरों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना ओर इसके अलावा उन्होंने क्या सुविधाएं मिल रहीं हैं इस संबंध में भी चर्चा की।