भागवत द्वारा भारतीय सेना के अपमान पर भड़के युवा कांग्रेसियों ने किया रोष – प्रदर्शन

0
2087
चंडीगढ़
13 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
आर एस एस के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा भारतीय सेना को नीचे दिखने के बयान पर भड़के युवा कांग्रेसियों ने इसकी निंदा करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिंदु ठाकुर की अगुआई में सेक्टर 44 मार्किट से सेक्टर 43 के चौक तक रोष मार्च किया जहां उन्हें पुलिस ने बल प्रयोग कर आगे जाने से रोकने का प्रयास किया। युवा कांग्रेस महासचिव नवदीप सिंह व अभिषेक शैंकी ने इस मौके पर कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है।भागवत को सेना के अपमान पर माफ़ी मांगनी ही होगी।
 इस मार्च में विनायक बगिया, सुनील यादव,  सौरव, विन्नी, सुच्चा, प्रभ, रवि , पंकज  गुलेरिया, राज  शाह, करण, विवेक सागर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY