शहर में बिगड़ती कानून -व्यवस्था को लेकर राजनाथ सिंह को काले झंडे दिखाने गए युवा कांग्रेस अध्यक्ष व कार्यकर्ता गिरफ्तार  

0
2039

चण्डीगढ़

30 जनवरी 2018

दिव्या आज़ाद

शहर में बिगड़ती कानून -व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जो आज चण्डीगढ़ के दौरे पर थे, को युवा कांग्रेस के स्थानीय प्रधान बिंदु ठाकुर की अगुआई में काले झंडे दिखाने सेक्टर 33  स्थित भाजपा कार्यालय कमलम को जा रहे  नेताओं को पुलिस ने सेक्टर 33-34 के चौंक पर ही रोक लिया व हिरासत में ले लिया। मौके पर एसएसपी नीलाम्बरी भी पहुंची। इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक शैंकी, नवदीप सिंह, राजवीर, विनायक बंगिया, सुनील राजपूत, प्रभ, रितिक बंगिया, अखिल ठाकुर, केतन चौहान, रवि ठाकुर, संदीप, अंशुल चौहान आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY