बढ़ रहें बलात्कारों के खिलाफ महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया 

0
2188

चंडीगढ़

7 मई 2018

दिव्या आज़ाद

युवा कांग्रेस आईटी सेल संयोजक आरती के नेतृत्व में महिलाओं ने केंद्र सरकार पर बलात्कारियों का संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। इसके विरोध में महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और बलात्कारियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई। युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बलात्कारियों को  संरक्षण दे रही है। भाजपा विधायक एक घटना में शामिल है तो वहीं दूसरी ओर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और मोदी सरकार को इन मामलों में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ  करना चाहिए कि आखिर क्यों बच्चियों के रेप और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर भाजपा मौन है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन भाजपा की सरकार में हालात बद्द से बदत्तर हो रहे हैं। बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है, महिलाओं की सुरक्षा दांव पर है और प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में व्यस्त हैं। इस अवसर जनरल सेक्रेटरी  जानू मालिक,  खुस्भू, चंचल, पूजा, बबिता, सीमा, परविंदर, सौरव, सुनीता, विशाल, पवन, हरमन, दीपक, दलजीत, जस्सी, सुमित. सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY