बेघरों के लिए रैन बसेरों का जल्द प्रबंध करने के लिए बदनोर को पत्र लिखा युवा कांग्रेस ने

0
1477
चण्डीगढ़
30 नवंबर 2019
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने बेघरों के लिए जल्द से जल्द रैन बसेरों का प्रबंध करने के लिए चण्डीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर को पत्र लिखा है। युवा कांग्रेस के स्थानीय प्रधान लव कुमार व पदाधिकारियों विनायक बंगिया एवं सुनील राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है व रातें बहुत ठंडी होने लगीं हैं। शहर में ऐसे मेहनतकश मजदूर वर्ग के लोग अच्छी खासी संख्या में हैं जो बिना छत के हैं व दुकानों के बरामदों, सार्वजानिक भवनों, पुलों के नीचे अथवा रेलवे स्टेशन पर ठिठुरते हुए रात काटने को मजबूर हैं। वहां भी इन्हें पुलिस वाले भगा देते हैं इसलिए इनके लिए रैन बसेरों की सुविधा तत्काल शुरू कर देनी चाहिए। हर बार प्रशासनिक अधिकारी इसमें विलम्ब कर देते है जबकि इसके लिए हर साल निविदा निकली जानी होती है व पूरी प्रक्रिया में कुछ दिन लग जातें हैं। इसलिए इसके लिए पहले से तैयारी रखनी चाहिए। उन्होंने ये सुविधा के लिए आपात स्तर पर काम करने का प्रशासक से अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY