मिस्ड कॉल देकर युवाओं ने मांगा रोजगार

0
1752

चंडीगढ़

9 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

बेरोज़गारी रजिस्टर की मांग को लेकर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने मौली जागरा में सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष बलकार सिंह विक्टर के नेतृत्व में घर घर जाकर युवाओं से समर्थन की अपील करी युवा कांग्रेस ने पूरे मौली जागरा में जागरूकता अभियान चला कर अभियान को बल दिया जिसमें चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यकरणी अध्यक्ष लव कुमार व ग्रमीण प्रभारी आशीष गजनवी विशेष तौर पर शामिल हुए।

कार्यकरणी अध्यक्ष लव कुमार ने कहा कि केंद्र की वर्तमान नीतियों के कारण देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो गया है। ऐसे मे युवाओं को एकजुट होकर भाजपा सरकार के सीएए और एनआरसी लागू करने के फैसले का विरोध करना होगा। उन्होंने केंद्र पर देश के युवाओं और आम लोगों से छल करने का आरोप लगाया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बलकार सिंह विक्टिर ने कहा की पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देने वाले मोदी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते। यूपीए सरकार के समय देश की ग्रोथ रेट 9% थी, जो अब घटकर 5% रह गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता सोशल मीडिया प्रभारी विनायक बंगिया युवा नेता सुनील यादव, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह ,सुरिंदर ठाकुर, कैलाश, मनीष, विशाल राणा, हरदीप सिंह, प्रदीप, प्रिंस, जस्सू, अजय कुमार, रोशन,दलेर, दलवीर, अमर, जॉनी, मोनू पुहाल, हनी, गौरव आदि युवा कार्यकर्ता शामिल हुए |

LEAVE A REPLY