बाबा बालकनाथ मंदिर में 48वां वार्षिक उत्सव 2 जून से

0
1305

चंडीगढ़

31 मई 2022

दिव्या आज़ाद

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर, से. 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य से 48वां वार्षिक उत्सव 2 जून से 5 जून तक कराया रहा है। मंदिर की संचालक कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस उत्सव को यादगार व भव्य बनाने के लिए फूलों से सजाया जा रहा है जबकि रोशनियों की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के भी पूरे प्रबंध किये हैं।

आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार 2 जून को प्रात: 5:30 बजे मूर्ति स्नान, धूना पूजा एवं आरती के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। तदोपरांत सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक लक्की नैयर (जीरकपुर ) भक्ति संकीर्तन करेंगे। इसके बाद भंडारा होगा।

तत्पश्चात 3 जून से 5 जून तक रोज प्रात: 8 बजे धूना पूजा होगी जबकि सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कुमार बिंदु संकीर्तन करेंगे जिसके बाद आरती व भंडारा होगा। इसके अलावा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन गायन होगा।

मुख्य कार्यक्रम शनिवार 4 जून को होगा जिसके तहत रात्रि 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के नाम का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक सोनू सैनी ( होशियारपुर वाले ) बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व सांय 7.30 बजे ज्योति प्रचंड होगी जबकि बाद में भंडारा भी होगा।

इन 4 दिवसीय कार्यक्रमों के आखरी दिन रविवार 5 जून को प्रात: 8:30 धूना पूजा होगी व 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। बाद में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक पंकज शर्मा एन्ड पार्टी तथा दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक अमरजीत शर्मा एवं मंडल सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद आरती के साथ समारोह का समापन होगा। इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे से प्रभु इच्छा तक वार्षिक भंडारा होगा।         

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.