चंडीगढ़
16 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
आज श्री भक्ति सिद्धान्त प्रभुपाद सरस्वती जी की 117वीं जयंती थी। सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कियागया गया। जिसके तहत सुबह से ही मंगल आरती के साथ इनका शुभारंभ हुआ। बाद में वामन महाराज व सज्जन महाराज आदि ने प्रवचन दिए।
बंगाल में जन्में श्री प्रभुपाद ने शुद्ध भक्ति परंपरा के तहत देश में जगह-जगह गौड़ीय मठ स्थापित किए जबकि विदेशों में इसके प्रचार प्रसार के लिए इस्कॉन का गठन किया। मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बाद में यहां अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।