चंडीगढ़
1 दिसम्बर 2017
 दिव्या आज़ाद
संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सेक्टर 40 डी स्थित मैदान में आयोजित की जायेगी। इससे पूर्व आज इस अवसर पर सेक्टर 40 डी स्थित मैदान से 108 भव्य कलश का आयोजन महिला सुंदर काण्ड मण्डली द्वारा मंडली की प्रधान नीमा जोशी की अध्यक्षता में किया गया। बैंड़ बाजों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं व संकीर्तन मंडलियों के साथ निकाली गई। यह कलश यात्रा इसी सेक्टर के जिन जिन मार्गों से होकर गुजरी वहाँ के लोगों ने यात्रा का स्वागत् किया तथा पुष्प वर्षा की। इस दौरान शहर की विभिन्न संकीर्तन मंडलियों ने कीर्तन भी किया।  कलश यात्रा के दौरान कथा व्यास श्री 108 जे.पी. भारद्वाज तथा पुजारी पं. रोशन लाल रतुडी, पं. जगदीश जोशी भी उपस्थित थे।
कलश यात्रा के पश्चात इस अवसर पर श्री गणेश पूजन, वरूण पूजन, षोड्स मात्रिका पूजन, नवग्रह पूजन, पितृ पूजन, श्रीमद् भागवत व्यास पूजन, श्री लक्ष्मीनारायण पूजन व अन्य पूजन विधि विधान से करने के पश्चात् महिला सुंदर काण्ड मण्डली व समस्त महिला संकीर्तन मंडलियों  द्वारा संकीर्तन किया गया।
इस अवसर पर महिला सुंदर काण्ड मण्डली द्वारा मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने बताया कि संगीतमयी श्रीमद् भागवत् महापुराण कथा 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। 9 दिसम्बर को पूर्णाहुति होगी तथा विशाल भण्डारा लगाया जायेगा।n

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.