चण्डीगढ़

30 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 के एनएसएस विंग ने शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कॉलेज परिसर में आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से, कॉलेज के एनएसएस विंग का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त जुटाना, रक्तदान  के प्रति जागरूकता बढ़ाना व स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक उपहार के लिए धन्यवाद देना है। शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई जिससे यहां 155 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट लिएजन ऑफिसर, एनएसएस डॉ. नीमी चंद और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन थीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि. नरिंदर पॉल, डीआईजी, सीआरपीएफ, पिंजौर, केडी.पांडेय (ड्यूटी मजिस्ट्रेट, खनन प्रवर्तन, रूपनगर) व डॉ बलजीत सिंह, उप प्रधानाचार्य थे। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्तदान के माध्यम से समाज के प्रति रक्तदाता के अपार योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह रक्तदाताओं को जीवन बचाने के लिए अपना रक्तदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक संजय चौबे ने कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन में बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया। ट्रस्ट ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को सम्मान स्वरूप सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह की देख रेख में इस नेक कार्य के लिए रक्तदान के साथ-साथ आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा उत्साही भागीदारी दिखाई गई। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.