चंडीगढ़
29 मई 2017
दिव्या आज़ाद
श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट (रजि.) चंडीगढ़ की ओर से हर बार की तरह इस बार भी श्याम प्रभु खाटू वाले का 19वां वार्षिक महोत्सव शनिवार, 3 जून 2017 को बड़ी धूमधाम से प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-32-ए के साथ स्थित ग्राउंड में शाम 7 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक श्रीमति कमला मौसी जी एवं श्री श्याम सिंह चौहान मुख्य श्री श्याम मंदिर कमेटी (खाटू श्याम जी) के सानिध्य में होगा।
इस अवसर पर मंडल के प्रधान जगदीश अग्रवाल ने बताया कि आमंत्रित भजन गायकार चंडीगढ़ से श्री कन्हैया मित्तल एवं श्री रविंद्र शास्त्री, जयपुर से श्री संजय पारिक, पंजाब से श्री मयंक अग्रवाल, दिल्ली से श्री अश्वनी शर्मा एवं श्री संजय खेमका, कोलकाता से श्री अनिल शर्मा, पिंजौर से श्री मुकेश मोदगिल, एवं मंच संचालक श्री महावीर अग्रवाल करेंगे।
इस महोत्सव पर भव्य दरबार दिल्ली से एवं फूलों का श्रृंगार कोलकाता से मंगाया जा रहा है। इसके साथ ही 56 भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा एवं भंडारा रात्रि 8 बजे से होगा। ट्रस्ट की ओर से सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध है कि समय पर आकर श्री श्याम जी का आशीर्वाद लें एवं भजनों का आनंद उठाएं।