वन महोत्सव के तहत रेलवे स्टेशन के पास चलाया पौधारोपण अभियान : 200 पौधे रोपे

0
2055
चण्डीगढ़
19 जुलाई 2018
दिव्या आज़ाद
ग्राम पंचायत दडुआ की तरफ से रेलवे स्टेशन की खाली जमीन पर जोरदार पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसकी अगुआई सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने की। उन्होंने बताया कि यहां पूरे 200 पौधे रोपे गए जिनमें औषधीय पौधों के साथ-साथ फलदार व छायादार पौधे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन पौधों को लगाने के अलावा गाँव वासी इनकी देखरेख व संभाल भी रखेंगे ताकि ये सभी भली-भांति फलें-फूलें जिससे भावी पीढ़ियां लाभान्वित हों।

LEAVE A REPLY