वॉर मेमोरियल, सेक्टर 3 में 26/11 के जाबांजो को याद किया 

0
2049
चण्डीगढ़
26 नवंबर 2018
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग प्रमुख विनायक बांगिया व युवा नेता सुनील यादव द्वारा सेक्टर 3 स्थित वॉर मेमोरियल में 26/11 के जाबांजो को याद किया गया और 2 मिनट का मौन रख के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने काका कि 26 /11 के आतंकी हमलो में जाबांज बहादुरों ने अपनी देश की आन-बान-शान के लिए जान न्योछाबर की, कृतज्ञ देशवासी भारत माता के इन सपूतो को वंदन, नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पण करते है। आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और ऐसे कृत्यों की घोर निंदा करता हैI
दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए हम उन परिवारों के साथ शोकाकुल हैं जिनके अपने हमेशा के लिए बिछुड़ गए। और हम उन सुरक्षा-कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होने हैवानियत से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। युवा नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि आज के दिन, हम आतंकवाद का सामना करते हुए उसे पूर्णतया परास्त और समाप्त करने का तथा अपने देशवासियों, अपने देश और पूरे विश्व को ओर सुरक्षित बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर आईटी सेल रूरल के प्रधान बलकार सिंह विक्टर, विशाल राणा, दलेर बराड़,
साजन,  अजय, दलजीत, लोचमा, आशीष सिंह व रितिक बंगिया आदि  मौजूद थे।

LEAVE A REPLY