चंडीगढ़
20 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
श्री संतोषी सेवा मंडल एवं महिला मंडल द्वारा 35वां विशाल माँ संतोषी जागरण व भंडारा 22 फ़रवरी को शिव एवं संतोषी माता मंदिर, फेज-1, बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में कराया जा रहा है। मंडल प्रधान भक्त खरोंटूमल के मुताबिक 22 को प्रात: 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी व रात 9 बजे ज्योति प्रचंड करने के साथ जागरण प्रारम्भ होगा। अगले दिन 23 फरवरी को प्रात: 6 बजे आरती एवं भोग होगा जबकि दोपहर 1 बजे अटूट भंडारा बरताया जाएगा।