श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 27 का 38वां वार्षिक महोत्सव कल से

0
1933

चण्डीगढ़

13 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा मंदिर का 38वां वार्षिक महोत्सव14 फरवरीसे मनाया जा रहा है। जिसमें श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री गिरिधर गिरी जी महाराज कनखल, हरिद्वार की अध्यक्षता में श्री 108 स्वामी अशोक पुरी जी महाराज कंसल, हरिद्वार से, कमलेश गिरि जी महाराज वृंदावन से, श्री तिलकराज जी तबलावादक बटाला से व श्री महिला संकीर्तन मंडल सेक्टर 27 इसमें  भजन कीर्तन करके श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 14 व 15 फरवरी को शाम 4 से 7 बजे तक संगीतमय प्रवचन होगा जबकि 16 फरवरी को प्रात: दस बजे से दोपहर एक बजे तक संगीतमय प्रवचन होगा। बाद मेंअटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।

LEAVE A REPLY