चंडीगढ़
1 सितंबर 2023
दिव्या आज़ाद
आज चंडीगढ़ में 64वां इंडियन ऑयल दिवस मनाया गया, जिसको लेकर सेक्टर सेक्टर 43-बी स्थित टिवाणा सर्विस टेशन पेट्रोल पम्प पर ग्राहकों के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए। सतनाम सिंह संधू ने ‘मानसून धमाका लकी ड्रा को लेकर लकी लोगों के निकले गए ड्रॉ की घोषण की।