साईं मंदिर में 72 ने किया रक्तदान

0
598

चण्डीगढ़

21 जुलाई 2023

दिव्या आज़ाद

सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर में आज वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 72 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। रक्तदान शिविर का आयोजन पीजीआई के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में हुआ। मंदिर कमेटी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। इससे पहले पिछले वीरवार 13 तारीख को भी यहां रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें 92 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था जबकि रक्तदान करने इच्छुक 47 लोगों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान से मना कर दिया था। इस बार भी 40 इच्छुकजनों को रक्तदान से मना किया गया। जबकि 10  लोग समय ख़त्म होने की वजह से रक्तदान नहीं कर पाए। 

LEAVE A REPLY