चण्डीगढ़

14 मई 2018

दिव्या आज़ाद 

श्री धनवन्तरि आयुर्वेदिक कालेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में बीएएमएस  (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जिसमें कृति मिस फ्रेशर व अंश अली मिस्टर फ्रेशर चुने गए। इसके अलावा यामिनी को मिस ईव व माधव को मिस्टर ईव चुना गया। कालेज के प्रिंसीपल डॉ. नीरज शर्मा भी फ्रेशर्स पार्टी में शामिल हुए व उनको बधाई दी व हौंसला बढ़ाया।

LEAVE A REPLY