वुमेन पॉवर सोसाइटी ने गरीब बच्चों संग मनाई होली

3
4023

मोहाली
12 मार्च 2017

दिव्या आज़ाद

वुमेन पॉवर सोसाईटी ने रविवार को फेज-11 की अम्ब साहिब कॉलोनी की बस्ती में रहने वाले व कचरा उठाने वाले बच्चों के संग होली का त्योहार मनाया। संस्था के सदस्यों ने छोटे बच्चों को होली के रंग और पिचकरियां भेंट की।

इस मौके पर संस्था सदस्य चर्म रोग विशेषज्ञ गीता गर्ग ने बच्चों को केमिकल से बने रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी और रंगों को पशओं के ऊपर न फेंकने की शिक्षा भी दी। इस मौके पर संस्था सदस्य विमल भारती, उषा गुप्ता और इलाका प्रधान गिरधारी लाल उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने दी।

 

3 COMMENTS

  1. Simply desire to say your article is as astounding. The clarity in your post is simply spectacular and i could assume you are an expert on this subject. Well with your permission let me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please continue the rewarding work.

LEAVE A REPLY