भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ बंसल-छाबड़ा की जनसभा 20 को

0
2199
चण्डीगढ़
18 मई 2018
दिव्या आज़ाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद पवन कुमार बंसल व पूर्व महापौर एवं स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को कॉलोनी नं. 4 में स्थित रामलीला मैदान में सांय 4.30 बजे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने बताया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने सभी के लिए आवास योजना बनाई जिसके तहत 25728 मकान बनाने प्रस्तावित थे व इनमें से 12736 मकान बनाये गए एवं लगभग 7000 से अधिक आवास आबंटित भी किये गए। बचे 4960 टू रूम सेट्स मकान मलोया में अर्से से बन कर तैयार पड़े हैं भाजपा सरकार इनके अलॉटियों को मकानों की चाबी नहीं दे रही व उन्हें उनके मूलभूत अधिकार से वंचित रखा हुआ है। बंसल-छाबड़ा की जनसभा का यही मुख्य मुद्दा है। इसके अलावा कॉलोनीवासियों को ना राशन, ना तेल मिल रहा रहा है और ना ही बच्चों को स्कूली वर्दी एवं ना ही वजीफा आदि दिया जा रहा है। इस पर भी जनसभा में आवाज उठाई जाएगी।

LEAVE A REPLY