चण्डीगढ़
19 मई 2018
दिव्या आज़ाद
संजय लेबर कॉलोनी में आज एक झुग्गी में अचानक आग लग गई जिसके कारण झुग्गी निवासी रामोध कुमार के घर का सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिसमें वहां के लोगों शिव कुमार, उमेश यादव, सीएम यादव, उमेश चंद, धर्म राज, शुक्ला, डॉक्टर उमेश आदि ने भी मदद की। चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने नगर प्रशासन से रामोध के परिवार को आर्थिक सहायता और उसके पुनर्वास के तहत पक्के मकान की माँग की है।