चण्डीगढ़
21 मई 2018
दिव्या आज़ाद
पुरुषोत्तम मास (ज्येष्ठ) के अवसर पर तीन दिवसीय हरिकथा एवं संकीर्तन यज्ञ 22 मई से 24 मई तक सेक्टर 27-सी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित होगा। कथा के आयोजक श्रीरामलीला कमेटी, सेक्टर 27, चण्डीगढ़ के चेयरमैन अशोक जिंदल व प्रधान धर्मपाल बंसल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर कथा व्यास श्रीमन साक्षी गोपाल दास जी (अध्यक्ष, इस्कान, धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र) होंगे। कथा का समय रोजाना सायं छह बजे से रात नौ बजे तक रहेगा। कथा के बाद भंडारा प्रसाद वितरण भी होगा।