चंडीगढ़
27 मई 2018
दिव्या आज़ाद
देश विदेश मे अपनी कला से धमाल मचानें वाले जादूगर ओ.पी शर्मा नें पंजाब के राज्यपाल महामहिम श्री वी.पी सिंह बदनौर से मुलाकात कर जादू शो देखने का न्योता दिया।
भारतीय जादू को नव ऊंचाइयां देनें वाले करोड़ों दिलो दिमाग में जादू की सुंदर सी मोहक सी तस्वीरें रचनें वाले महान् जादूगर ओ.पी शर्मा एक दशक से अधिक समय के बाद जब चंडीगढ़ शहर में आये,तो नव उल्लास छा गया। नीलम सिनेमा में कलाकार और दर्शकों में जो जादूई प्रगाढ़ता देखी जा रही, वो बयां करती है कि चण्डीगढ़ अच्छे फनकारों का स्वागत करने मे देश के अन्य किसी शहर से कम नही। डायनासोर जैसे विलुप्त हो चुके विशालकाय जानवर को जादू के जरिये से दिखाकर जन-जन में चर्चा का विषय बन चुके जादू महानायक ओपी शर्मा आज जादू को और विकासात्मक रचनात्मक गति और प्रोत्साहन दिलानें के पावन उदेशय के साथ आज पंजाब के राज्यपाल महामहिम श्री वी.पी सिंह बदनौर से मुलाकात की। ओ पी शर्मा जूनियर नें राज्यपाल महामहिम श्री वी.पी सिंह बदनौर से कला और समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और जादू शो देखने का न्योता दिया। श्री वी.पी सिंह बदनौर ने शो में परिवार के साथ आनें का अनुरोध भी स्वीकार किया और जादूगर ओ.पी शर्मा को शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने ऐसे ही विलुप्त होती भारतीय जादू कला को देश विदेश मे दिखा कर जिंदा रखा है।