चण्डीगढ़
5 जून 2018
दिव्या आज़ाद 
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल के नेतृत्व में आज सुबह सुखना लेक पर स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र की सफाई कर वहां से  25बिंस के करीब कचरा उठाया गया। इसमेें प्लास्टिक की बोतलें और रैपर्स व लिफाफे अािद शामिल हैं। युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, यादविंदर मेहता, बिंदू ठाकुर, लव कुमार, गुरजोत संधू, जानू मलिक, आशीष गजनवी, विनायक बागियां, नवदीप हनी सिंह, प्रदीप, संजीव बिरला, अंशुल चौहान, सौरव आदि ने इसमें भागीदारी की।

LEAVE A REPLY