चण्डीगढ़
14 जून 2018
दिव्या आज़ाद
श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ की ओर से 20वां वार्षिक महोत्सव 16 जून दिन शनिवार को कराया जा रहा है। श्रीमती कमला देवी ( मौसी जी कोलकाता वाले ) व महाराज श्री श्याम सिंह चौहान ( श्री खाटू श्याम धाम, राजस्थान वाले ) के सानिध्य में होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पहली बार ये कार्यक्रम  सेक्टर 32-डी की मेन मार्किट में कराया जा रहा है जो सांय 7 बजे आरभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जाने-माने भजन गायकगण सर्वश्री शीतल पांडेय, अश्विनी शर्मा, मयूर रस्तोगी व राम अवतार अग्रवाल ( दिल्ली से ), अनिल शर्मा, रोहित शर्मा व महावीर अग्रवाल ( कोलकाता से ), रविंद्र शास्त्री (चण्डीगढ़ से ), मुकेश मुद्गिल ( पिंजौर से ) तथा  सुमंगल अरोड़ा ( पटियाला से ) प्रभु जी का गुणगान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव हेतु भव्य दरबार मुंबई के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है जबकि फूलों का श्रृंगार कोलकाता से मंगाया जा रहा है। इस आयोजन हेतु वाटरप्रूफ व वातानुकूलित पंडाल लगाया जा रहा है। प्रभु खाटू श्याम जी को  56 भोग के प्रसाद का भोग लगाया जायेगा एवं अटूट भंडारा रात्रि 8 बजे से होगा।

LEAVE A REPLY